राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर (RSSB, JAIPUR) ने 13-02-2024 को Rajasthan LDC Recruitment 2024 का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है| राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा एलडीसी भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन कुल 4197 पदों पर जारी किया गया है| भर्ती के लिए आवेदन केवल वो कैंडिडेट्स ही आवेदन कर सकते है जो सामान पात्रता परीक्षा (Senior सेकेंडरी लेवल)-2022 में सम्मिलित हुए है| राजस्थान एलडीसी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 फरवरी से 20 मार्च 2024 तक किया जा सकता है| अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देख लेवें
Rajasthan LDC Recruitment 2024 (RSSB,JAIPUR) Notification
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा एलडीसी भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन कुल 4197 पदों पर जारी किया गया है| राजस्थान एलडीसी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 फरवरी से 20 मार्च 2024 तक किया जा सकता है| आवेदन के लिए सभी जानकारी नीचे दी गयी है, फिर भी अभ्यर्थी को एक बार ऑफिसियल वेबसाइट से नोटिफिकेशन देख लेना चाहिए |
Rajasthan LDC Recruitment 2024 Overview
Recruitment Organisation | Rajasthan Staff Selection Board, Jaipur |
Post Name | Clerk Grade II / Junior Assistant |
Total Vacancies | 4197 |
Job Location | Rajasthan |
Last Date to Apply | 20 March 2024 |
Official Website | rssb.rajasthan.gov.in |
Rajasthan LDC Recruitment 2024 Important Dates
RSMSSB LDC Recruitment 2024 Notification Date |
13 February 2024 |
RSMSSB LDC Recruitment 2024 Form Start Date |
20 February 2024 |
RSMSSB LDC Recruitment 2024 Form End Date |
20 March 2024 |
RSMSSB LDC Recruitment 2024 Exam Date |
11 August 2024 |
Rajasthan LDC Recruitment 2024 Total Vacancies
Rajasthan LDC Recruitment 2024 Application Fees
Category | Fees |
General/Unreserved | 600/- |
OBC/MBC/EWS/SC/ST | 400/- |
Rajasthan LDC Recruitment 2024 Qualifications for Exam
-
Senior Secondary from a recognized Board or its equivalent Examination.
AND
-
“O” or Higher Level certificate course conducted by DOEACC under control of the Department of Electronics, Government of India.
OR
-
Certificate course on computer concept by NIELIT, New Delhi. OR Computer operator & Programming Assistant (COPA)/Data Preparation and computer software (DPCS) certificate organized under National/ State council or Vocational Training Scheme.
OR
-
Degree/Diploma/ Certificate in Computer Science /Computer application from a university established by law in India or from an institution recognized by the Government.
OR
-
Senior Secondary Certificate from a recognized Board of Secondary Education in the Country, with the computer Science/ Computer Application as one of the subjects.
OR
-
Diploma in computer Science & Engineering from a polytechnic institution recognized by the Government.
OR
-
Rajasthan State Certificate Course in Information Technology (RSCIT) conducted by Vardhman Mahaveer Open University, Kota under control of Rajasthan Knowledge Corporation Limited”.
OR
-
Any equivalent or higher qualification recognized by the government.
Rajasthan LDC Recruitment 2024 Exam Scheme and Pattern
प्रश्न पत्र | अवधि | अंक |
फेज-1 | ||
1.सामान्य ज्ञान, दैनिक विज्ञानं और गणित | 3 घंटे | 100 |
2.सामान्य हिंदी और अंग्रेजी | 3 घंटे | 100 |
फेज-II | ||
कंप्यूटर पर हिंदी में टंकण | 10 मिनट |
25 |
क गति परिक्षण | 10 मिनट | 25 |
ख़ दक्षता परिक्षण | 10 मिनट | 25 |
Rajasthan LDC Recruitment 2024 Syllabus
LDC Syllabus Paper 1 (General Knowledge)
- सामयिक मामले (सम्बन्ध) :- राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर की प्रमुख घटनाएँ एवं मुद्दे तथा सम्बन्धित संगठन एवं संस्थाएँ।
- भूगोल एवं प्राकृतिक संसाधन
- (अ) भारत की पारिस्थितिकी एवं वन्य प्राणी
- (ब) राजस्थान की भौतिक दशाएँ- जलवायु, वनस्पति एवं मृदा, प्रमुख भौतिक विभाग, मानव संसाधन जनसंख्या एवं जनजातियाँ, राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन खनिज, वन, जल, पशु। वन्य प्राणी एवं संरक्षण।
- राजस्थान में कृषि एवं आर्थिक विकास:- राजस्थान की प्रमुख फसलें, कृषि आधारित उद्योग, प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ, मरू भूमि के विकास सम्बन्धी परियोजनाएँ, हस्त उद्योग। विभिन्न आर्थिक योजनाएँ, कार्यक्रम एवं विकास की संस्थाएँ इनमें पंचायती राज एवं उनकी भूमिका।
- राजस्थान का इतिहास एवं संस्कृति
- (अ) मध्यकालीन इतिहास।
- (ब) स्वतन्त्रता आन्दोलन एवं राजनैतिक चेतना।
- (स) राजनैतिक पुनःर्गठन ।
- (द) लोक भाषाएँ (बोलियाँ) एवं साहित्य ।
- (य) लोक संगीत एवं लोक नृत्य ।
- (र) सन्त, कवि, योद्धा, लोक देवता एवं लोक देवियाँ एवं सामप्रदायिक सौहार्द ।
- (ल) मेले एवं त्यौहार, रीति रिवाज, वेशभूषा तथा आभूषण।
- राजस्थान का औद्योगिक विकास –
- (अ) प्रमुख उद्योग एवं औद्योगिक क्षेत्र ।
- (ब) कच्चे माल की उपलब्धता।
- (स) खनिज आधारित बड़े, छोटे एवं कुटीर उद्योग।
- (द) ऊर्जा के विभिन्न स्त्रोत जल विद्युत, तापीय, अणु, पवन एवं सौर ऊर्जा ।
LDC Syllabus Paper 1 (Everyday Science)
- भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन (Physical and Chemical Changes); ऑक्सीकरण एवं अपचयन अभिक्रियाएँ (Oxidation and reduction reactions); उत्प्रेरक (Catalysts)।
- धातु, अधातु एवं इनके प्रमुख यौगिक (Metals, non-metals and their important compounds); सामान्य जीवन में प्रयुक्त कुछ महत्वपूर्ण यौगिक (Some important compounds used in daily life).
- कार्बन तथा कार्बन के महत्वपूर्ण यौगिक (Carbon and important compounds of carbon):- हाईड्रोकार्बन (Hydrocarbons) कार्बन के अपररूप (Allotropes of carbon); क्लोरो-फ्लुओरो कार्बन या फ्रियॉन (Cloro-Fluoro Carbon or Freons); सी. एन.जी. (Compressed Natural Gas); बहुलक (Polymers); साबुन एवं अपमार्जक (Soap and detergents).
- प्रकाश का परावर्तन व इसके नियम (Reflection of light and its laws):- प्रकाश का वर्ण विक्षेपण (Dispersion of light); लेंस के प्रकार (Types of lenses); दृष्टि दोष तथा उसका निवारण (Defects of vision and their corrections).
- विद्युत (Electricity) : विद्युत धारा (Electric current); ओम का नियम (Ohm’s law); विद्युत सेल (Electric cell); फैराडे के विद्युत चुम्बकीय-प्रेरण के नियम (Faraday’s laws of electro magnetic induction); विद्युत जनित्र (Electric generator); विद्युत मोटर (Electric Motor); घरों में विद्युत संयोजन व्यवस्था (Electric connection arrangements in houses); घरों में काम आने वाली विद्युत युक्तियों की कार्यविधि, रख-रखाव एवं उपयोग में लेते समय सावधानियाँ (Working, maintenance and precautions during use of house hold electrical appliances).
- अंतरिक्ष एवं सूचना प्रौद्योगिकी (Space and information technology):- भारत का अंतरिक्ष अनुसंधान कार्यक्रम (Space research programme of India); सूचना प्रौद्योगिकी (Information technology).
- आनुवंशिकी से सम्बन्धित सामान्य शब्दावली (General terminology related to genetics):- मेण्डेल के आनुवंशिकता के नियम (Mendal’s law of inheritance); गुणसूत्रों की संरचना (Structure of Chromosomes); न्यूक्लिक अम्ल (Nucleic Acids); प्रोटीन संश्लेषण का केन्द्रीय सिद्धान्त (Central dogma of protein synthesis); मनुष्य में लिंग निर्धारण (Sex determination in human).
- पर्यावरण अध्ययन (Environmental study):– पारिस्थितिक तन्त्र की संरचना (Structure of ecosystems); पारिस्थितिक तन्त्र के जैविक घटक (Biotic factors of ecosystem); पारिस्थतिक तंत्र में ऊर्जा प्रवाह (Energy flow in ecosystem); जैव भू रसायनिक चक्र (Biogeochemical cycles); जैव प्रौद्योगिकी सामान्य जानकारी (Biotechnology – General information); जैव-पेटेन्ट (Bio-patent); नई पादप किस्मों का परिवर्धन (Development of new plant varieties); ट्रांसजेनिक जीन या पराजीनी जीव (Transgenic organisms).
- जन्तुओं का आर्थिक महत्व (Economic importance of animals):- पादपों का आर्थिक महत्व (Economic importance of plants).
- रक्त समूह (Blood groups):- रक्ताधान (Blood transfusion); आर.एच. कारक (Rh factor)। रोगाणु तथा मानव स्वास्थ्य (Pathogens and human health); कुपोषण तथा मानव स्वास्थ्य (Malnutrition and human health)। मानव रोग : कारण एवं निवारण (Human disease: Causes and cures).
LDC Syllabus Paper 1 (Mathematics)
- वैदिक पद्धति से वर्ग का वर्ग, वर्गमूल, आयतन, घन मूल (6 अंकों तक की संख्या)
- गुणनखंड, गुणन कारक, समीकरण, दो चर वाले रैखिक समीकरण, द्विघात समीकरण, लघुगणक
- अनुपात-अनुपात, प्रतिशत, लाभ-हानि, साझा, साधारण ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, छूट
- एक बिंदु पर बने कोण और रेखाएं, सरल रैखिक आकार, त्रिभुजों की संगतता, समान त्रिभुज, कार्टेशियन निर्देशांक, दो बिंदुओं के बीच की दूरी, दो बिंदुओं के बीच की दूरी के आंतरिक और बाहरी विभाजन
- क्षैतिज समतल आकार क्षेत्र, वृत्त परिधि और क्षेत्र, पृष्ठीय क्षेत्र और घन, घनाभ, गोले, शंकु और बेलन का आयतन
- कोण और उनके माप, न्यून कोणों के त्रिकोणमितीय अनुपात, त्रिकोणमितीय सर्वसमिकाएँ, ऊँचाई-दूरी की सामान्य समस्याएं
- आंकड़े प्रतिनिधित्व के आंकड़े, केंद्रीय प्रवृत्ति का मापन, औसत विचलन, जन्म मृत्यु आंकड़े और सूचकांक
LDC Syllabus Paper 2 (English)
- Tenses/Sequence of Tenses.
- Voice: Active and Passive.
- Narration: Direct and Indirect.
- Transformation of Sentences: Assertive to Negative, Interrogative, Exclamatory and vice-versa.
- Use of Articles and Determiners.
- Use of Prepositions.
- Translations of Simple (Ordinary/Common) Sentences from Hindi to English and vice-versa.
- Correction of sentences including subject, Verb, Agreement, Degrees of Adjectives, Connectives and words wrongly used.
- Glossary of official, Technical Terms (with their Hindi Versions).
- Synonyms.
- Antonyms.
- One word substitution.
- Forming new words by using prefixes and suffixes.
- Confusable words.
- Comprehension of a given passage.
- Knowledge of writing letters: Official, Demi-Official, Circulars and Notices, Tenders.
LDC Syllabus Paper 2 (Hindi)
- सन्धि और संधि विच्छेद ।
- सामासिक पदों की रचना और समास-विग्रह ।
- उपसर्ग ।
- प्रत्यय ।
- पर्यायवाची शब्द ।
- विपरीतार्थक (विलोम) शब्द ।
- अनेकार्थक शब्द ।
- शब्द – युग्म ।
- संज्ञा शब्दों से विशेषण बनाना ।
- शब्द – शुद्धि : अशुद्ध शब्दों का शुद्धीकरण और शब्दगत अशुद्धि का कारण ।
- वाक्य – शुद्धि : अशुद्ध वाक्यों का शुद्धीकरण और वाक्यगत अशुद्धि का कारण ।
- वाच्य : कर्तृवाच्य, कर्मवाच्य और भाववाच्य प्रयोग ।
- क्रिया : सकर्मक, अकर्मक और पूर्वकालिक क्रियाएँ ।
- वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द ।
- मुहावरे और लोकोक्तियाँ ।
- अंग्रेजी के पारिभाषिक (तकनीकी) शब्दों के समानार्थक हिन्दी शब्द ।
- सरल, संयुक्त और मिश्र अंग्रेजी वाक्यों का हिन्दी में रूपान्तरण और हिन्दी वाक्यों का अंग्रेजी में रूपान्तरण ।
- कार्यालयी पत्रों से सम्बन्धित ज्ञान ।