उत्प्रेरक MCQ (Catalysts MCQ) Questions and Answers

उत्प्रेरक MCQ (Catalysts MCQ) Questions and Answers

प्रश्न. 1. उत्प्रेरक की खोज किसने की थी?

(अ) मेसकुरेनी
(ब) बर्जेलियस
(स) हूक
(द) गार्नर

प्रश्न. 2. उत्क्रमणीय अभिक्रिया हेतु सही कथन है?

(अ) उत्प्रेरक अग्र अभिक्रिया को उत्प्रेरित करता है
(ब) उत्प्रेरक अग्र अभ्क्रििया की दर बढ़ाता है तथा पश्च अभिक्रिया की दर कम करता है।
(स) उत्प्रेरक केवल पश्च अभिक्रिया को उत्प्रेरित करता है
(द) उत्प्रेरक अग्र व पश्च दोनों अभिक्रियाओं को समान रूप से प्रभावित करता है।

प्रश्न. 3. निम्न में से कौनसा उत्प्रेरण का प्रकार नहीं है?

(अ) विषमांगी उत्प्रेरण
(ब) समांगी उत्प्रेरण
(स) एंजाइम उत्प्रेकरण
(द) कृत्रिम उत्प्रेरण

प्रश्न. 4. विषमांगी उत्प्रेकरण की सक्रियता निर्भर करती है-

(अ) केवल कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल पर
(ब) केवल सक्रिय केन्द्रों की संख्या प्रति इकाई उत्प्रेरक की मात्रा पर
(स) केवल बनाने की विधि पर
(द) कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल, सक्रिय केन्द्रों की संख्या एवं बनाने की विधि पर

प्रश्न. 5. जब रासायनिक अभिक्रिया में उत्प्रेरक प्रयुक्त किया जाता है तब

(अ) उत्पाद की मात्रा प्रभावित होती है
(ब) सक्रियण उर्जा प्रभावित होती है
(स) सब्सट्रेट की मात्रा प्रभावित होती है
(द) अभिक्रिया की तापीय धारिता प्रभावित होती है

प्रश्न. 6. उत्प्रेरक विष किस प्रकार कार्य करता है?

(अ) उत्प्रेरक से रासायनिक संयोग करके
(ब) उत्प्रेरक सतह पर मुक्त संयोजकर्ताओं से संयोक करके
(स) किसी अभिकारक से संयोग करके
(द) उत्प्रेरक का स्कन्दन करके

प्रश्न. 7. वर्द्धक कार्य करता है?

(अ) उत्प्रेरक की पृष्ठ उर्जा बढ़ाकर
(ब) उत्प्रेरक की सतह अधिक उत्तम बनाकर
(स) उत्प्रेरक की सतह पहले से अधिक चिकनी बनाकर
(द) पृष्ठ संकुल के विश्लेषण की दर बढ़ाकर

प्रश्न. 8. अमोनिया उत्पादन की हैबर विधि में उत्प्रेरक वर्द्धक के रूप में कार्य करता है?

(अ) निकेल
(ब) लोहा
(स) प्लेटिनम
(द) मोलिब्डेनम

प्रश्न. 9. असंतृप्त हाइड्रोकार्बन एक उत्प्रेरक की उपस्थिति में हाइड्रोजन को जोड़कर संतृप्त हाइड्रोकार्बन बनाते हैं। यह उत्प्रेरक हो सकता है?

(अ) लौह धातु
(ब) आयरन ऑक्साइड
(स) निकल धातु
(द) सक्रिय कार्बन

प्रश्न. 10. एन्जाइम है-

(अ) एक अम्ल
(ब) एक पाचन घोल
(स) जैव उत्प्रेरक
(द) एक प्रोटीन

प्रश्न. 11. वे पदार्थ जो उत्प्रेरक की क्रियाशीलता को कम करते है, कहलाते है?

(अ) नियंत्रक
(ब) प्रवर्तक
(स) विष/अवरोधक
(द) प्रारंभक

प्रश्न. 12. रासायनिक अभिक्रिया के अंत में उत्प्रेरक किस अवस्था में रहता है?

(अ) मात्रा मंे अपरिवर्तित लेकिन संरचना में परिवर्तित
(ब) मात्रा और संरचना में अपरिवर्तित
(स) संरचना में अपरिवर्तित लेकिन मात्रा में परिवर्तित
(द) मात्रा और संरचना में परिवर्तित

प्रश्न. 13. वह पदार्थ जो किसी रासायनिक अभिक्रिया की गति में वृद्धि करता है, कहलाता है?

(अ) संदमक
(ब) वर्धक
(स) उत्प्रेरक
(द) मंदक

प्रश्न. 14. निम्नलिखित में से कौनसा विषमांगी उत्प्रेरक का उदाहरण नहीं है?

(अ) हैबर प्रक्रिया
(ब) कोयले का दहन
(स) वनस्पति तेलों का हाइड्रोजनन
(द) ओस्टवाल्ड्स प्रक्रिया

प्रश्न. 15. धनात्मक उत्प्रेरक वह है जो,

(अ) अभिक्रिया के वेग को बढ़ाते है
(ब) अभिक्रिया के वेग को कम करते है
(स) अभिक्रिया का वेग अपरिवर्तित रहता है
(द) प्रेरित उत्प्रेरित की भांति व्यवहार करते है

प्रश्न. 16. यदि किसी क्रिया में उत्पाद उत्प्रेरक का काम करता है, तो उसे कहते है?

(अ) विषमांग उत्प्रेरक
(ब) प्रेरित उत्प्रेरक
(स) समांग उत्प्रेरक
(द) स्व उत्प्रेरक

प्रश्न. 17. क्लोरीन गैस बनाने की डीकन विधि में उत्प्रेरक के रूप में………….प्रयुक्त होता है?

(अ) गर्म एलुमिना
(ब) क्युप्रिक क्लोराइड
(स) लोहे का चूर्ण
(द) नाइट्रोजन के ऑक्साइड

प्रश्न. 18. सल्फ्यूरिक एसिड बनाने की संपर्क विधि में उत्प्रेरक के रूप में………..प्रयुक्त होता है?

(अ) प्लेटिनम चूर्ण
(ब) नाइट्रोजन के ऑक्साइड
(स) निकल धातु
(द) लोहे का चूर्ण

प्रश्न. 19. निम्न में से किस प्रकार के उत्प्रेरक उत्तम सिद्ध होते है?

(अ) संक्रमण तत्व
(ब) क्षार धातु
(स) क्षारीय धातु
(द) रंगीन धातु

प्रश्न. 20. जैविक उत्प्रेरक है?

(अ) ग्लूकोज
(ब) नाइट्रोजन का अणु
(स) एंजाइम
(द) एमिनो अम्ल

1 thought on “उत्प्रेरक MCQ (Catalysts MCQ) Questions and Answers”

Leave a Comment

Telegram