Practice 25 important current affairs MCQs for SSC CGL, CHSL, MTS, RPSC 1st Grade, 2nd Grade, REET, Banking (IBPS PO/Clerk), UPSC, and other state exams. Covers national & international events of 17th July 2025 with detailed explanations. Daily Quiz: 17-07-2025 Current Affairs 25 MCQ
Q. 1. 15 जुलाई 2025 को किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘डिजिटल भारत न्यू इनिशिएटिव’ लॉन्च किया?
(a) इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय
(b) संचार मंत्रालय
(c) शिक्षा मंत्रालय
(d) वित्त मंत्रालय
Answer:-(a) इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय
इस नई योजना के तहत 50,000 ग्रामीण स्टार्टअप्स को डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर सपोर्ट दिया जाएगा। कुल बजट: ₹2,500 करोड़।
Q. 2. हाल ही में किस राज्य ने ‘मुख्यमंत्री विज्ञान प्रयोगशाला योजना’ शुरू की?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) महाराष्ट्र
Answer:-(b) कर्नाटक
14 जुलाई 2025 को लॉन्च की गई इस योजना में प्रत्येक जिले के 100 सरकारी स्कूलों को एडवांस्ड लैब से जोड़ा जाएगा।
Q. 3. जुलाई 2025 में भारत ने किस देश के साथ ‘समुद्री सुरक्षा समझौता’ नवीनीकृत किया?
(a) मॉरीशस
(b) सेशेल्स
(c) मालदीव
(d) श्रीलंका
Answer:-(c) मालदीव
13 जुलाई को हस्ताक्षरित इस समझौते में समुद्री ड्रोन सर्विलांस और कोस्ट गार्ड सहयोग शामिल है।
Q. 4. किस संस्थान ने हाल ही में ‘भारत का पहला हाइड्रोजन ईंधन सेल बस’ विकसित किया?
(a) आईआईटी बॉम्बे
(b) सीएसआईआर
(c) डीआरडीओ
(d) इसरो
Answer:-(b) सीएसआईआर
11 जुलाई को घोषित इस परियोजना में एक बस 300 किमी की दूरी मात्र 5 किग्रा हाइड्रोजन से तय करेगी।
Q. 5. 2025 का ‘अंतर्राष्ट्रीय गंगा सम्मेलन’ कहाँ आयोजित होगा?
(a) वाराणसी
(b) पटना
(c) हरिद्वार
(d) कोलकाता
Answer:-(a) वाराणसी
18-20 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में 30 देश भाग लेंगे, जिसका थीम है “नदी संरक्षण और डिजिटल मॉनिटरिंग”।
Q. 6. हाल ही में किस बैंक ने ‘ग्रीन फ़ील्ड क्रेडिट कार्ड’ लॉन्च किया?
(a) एसबीआई
(b) एचडीएफसी
(c) आईसीआईसीआई
(d) पीएनबी
Answer:-(a) एसबीआई
12 जुलाई को लॉन्च इस कार्ड के जरिए पर्यावरण अनुकूल उत्पादों पर 5% कैशबैक मिलेगा। कार्बन फुटप्रिंट ट्रैकिंग का भी फीचर है।
Q. 7. 2025 का ‘विश्व जनसंख्या दिवस’ किस थीम पर मनाया गया?
The Rajstudy Team is dedicated to helping aspirants prepare for Latest Government Jobs, including SSC, RPSC, UPSC, and State Exams. We provide high-quality MCQs on English Grammar, Science, Computer, General Hindi, and more, along with latest job notifications and recruitment updates. Our goal is to support students and job seekers with trusted, exam-focused content to boost their success in competitive exams.