आज के दैनिक क्विज़ में सामान्य विज्ञान (General Science) के 25 महत्वपूर्ण MCQs दिए गए हैं, जो SSC, Railway, UPSC और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उपयोगी हैं। प्रत्येक प्रश्न के साथ विस्तृत व्याख्या भी दी गई है
Q. 1. निम्न में से कौन-सी गैस ‘ग्रीनहाउस प्रभाव’ के लिए सर्वाधिक उत्तरदायी है?
(a) ऑक्सीजन
(b) नाइट्रोजन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) हाइड्रोजन
Answer:-(c) कार्बन डाइऑक्साइड
ग्रीनहाउस प्रभाव में CO₂, मीथेन (CH₄), जलवाष्प आदि गैसें पृथ्वी के वायुमंडल में ऊष्मा को रोककर ग्लोबल वार्मिंग का कारण बनती हैं।
Q. 2. मनुष्य के शरीर में पाचन क्रिया मुख्यतः किस अंग में होती है?
(a) यकृत
(b) छोटी आंत
(c) बड़ी आंत
(d) आमाशय
Answer:-(b) छोटी आंत
छोटी आंत (Small Intestine) में अग्न्याशय (Pancreas) और यकृत (Liver) से निकले एंजाइम्स भोजन का पाचन करते हैं।
Q. 3. निम्न में से कौन-सा तत्व आवर्त सारणी के समूह-18 (नोबल गैस) से संबंधित नहीं है?
(a) हीलियम
(b) नियॉन
(c) आर्गन
(d) क्लोरीन
Answer:-(d) क्लोरीन
क्लोरीन (Cl) हैलोजन समूह (Group-17) का सदस्य है, जबकि हीलियम, नियॉन और आर्गन नोबल गैसें हैं।
Q. 4. ‘प्रकाश संश्लेषण’ की क्रिया में कौन-सी गैस मुक्त होती है?
(a) ऑक्सीजन
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) नाइट्रोजन
(d) हाइड्रोजन
Answer:-(a) ऑक्सीजन
प्रकाश संश्लेषण (Photosynthesis) में पौधे CO₂ और जल (H₂O) का उपयोग कर ग्लूकोज और O₂ बनाते हैं।
Q. 5. विद्युत बल्ब के अंदर कौन-सी गैस भरी होती है?
(a) हाइड्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) नाइट्रोजन या आर्गन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
Answer:-(c) नाइट्रोजन या आर्गन
टंगस्टन फिलामेंट को ऑक्सीकरण से बचाने के लिए निष्क्रिय गैसें (आर्गन/नाइट्रोजन) भरी जाती हैं।
Q. 6. निम्न में से कौन-सा विटामिन वसा में घुलनशील है?
The Rajstudy Team is dedicated to helping aspirants prepare for Latest Government Jobs, including SSC, RPSC, UPSC, and State Exams. We provide high-quality MCQs on English Grammar, Science, Computer, General Hindi, and more, along with latest job notifications and recruitment updates. Our goal is to support students and job seekers with trusted, exam-focused content to boost their success in competitive exams.