Daily Quiz : सामान्य विज्ञान 25 MCQ 14-07-2025

By rajstudy

Published on:

general science 25 mcq

आज के दैनिक क्विज़ में सामान्य विज्ञान (General Science) के 25 महत्वपूर्ण MCQs दिए गए हैं, जो SSC, Railway, UPSC और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उपयोगी हैं। प्रत्येक प्रश्न के साथ विस्तृत व्याख्या भी दी गई है

Q. 1. निम्न में से कौन-सी गैस ‘ग्रीनहाउस प्रभाव’ के लिए सर्वाधिक उत्तरदायी है?

(a) ऑक्सीजन
(b) नाइट्रोजन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) हाइड्रोजन

Q. 2. मनुष्य के शरीर में पाचन क्रिया मुख्यतः किस अंग में होती है?

(a) यकृत
(b) छोटी आंत
(c) बड़ी आंत
(d) आमाशय

Q. 3. निम्न में से कौन-सा तत्व आवर्त सारणी के समूह-18 (नोबल गैस) से संबंधित नहीं है?

(a) हीलियम
(b) नियॉन
(c) आर्गन
(d) क्लोरीन

Q. 4. ‘प्रकाश संश्लेषण’ की क्रिया में कौन-सी गैस मुक्त होती है?

(a) ऑक्सीजन
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) नाइट्रोजन
(d) हाइड्रोजन

Q. 5. विद्युत बल्ब के अंदर कौन-सी गैस भरी होती है?

(a) हाइड्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) नाइट्रोजन या आर्गन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड

Q. 6. निम्न में से कौन-सा विटामिन वसा में घुलनशील है?

(a) विटामिन B
(b) विटामिन C
(c) विटामिन D
(d) विटामिन B12

Also Read This-  मेंडल के अनुवांशिकता के नियम और गुणसूत्र प्रश्नोत्तर MCQ | Genetics Quiz in Hindi

Q. 7. ‘बर्नौली का सिद्धांत’ किससे संबंधित है?

(a) द्रवों की गति
(b) प्रकाश का परावर्तन
(c) ध्वनि की तीव्रता
(d) उष्मागतिकी

Q. 8. मानव शरीर में RBCs (लाल रक्त कोशिकाओं) का निर्माण कहाँ होता है?

(a) यकृत
(b) हृदय
(c) अस्थि मज्जा
(d) तिल्ली

Q. 9. ‘एम्फीबियन’ वर्ग के जंतु क्या हैं?

(a) जल और थल दोनों पर रहने वाले
(b) केवल जल में रहने वाले
(c) केवल थल पर रहने वाले
(d) उड़ने वाले

Q. 10. निम्न में से कौन-सा अम्ल ‘नींबू’ में पाया जाता है?

(a) साइट्रिक अम्ल
(b) एसिटिक अम्ल
(c) लैक्टिक अम्ल
(d) टार्टरिक अम्ल

Q. 11. DNA का पूरा नाम क्या है?

(a) डीऑक्सीराइबोन्यूक्लिक अम्ल
(b) डाइनाइट्रोजन एसिड
(c) डायनामिक न्यूक्लियर एसिड
(d) ड्यूटेरियम नाइट्रेट अम्ल

Q. 12. सूर्य की किरणों से शरीर को कौन-सा विटामिन प्राप्त होता है?

(a) विटामिन A
(b) विटामिन B12
(c) विटामिन D
(d) विटामिन K

Q. 13. ‘ब्लू प्रिंट’ बनाने में किसकी मदद ली जाती है?

(a) फोटोग्राफी
(b) साइनोग्राफी
(c) रेडियोग्राफी
(d) क्रोमैटोग्राफी

Also Read This-  Daily Quiz : General English 15-07-2025 | 35 Advanced Grammar MCQs

Q. 14. ‘पराश्रव्य तरंगें’ (Ultrasonic Waves) की आवृत्ति सीमा क्या है?

(a) 20 Hz से कम
(b) 20 Hz – 20,000 Hz
(c) 20,000 Hz से अधिक
(d) 1 MHz से अधिक

Q. 15. ‘गैल्वेनाइजेशन’ प्रक्रिया में किस धातु की परत चढ़ाई जाती है?

(a) जस्ता (Zinc)
(b) ताँबा (Copper)
(c) एल्युमीनियम
(d) सोना

Q. 16. मानव आँख की रेटिना पर किस रंग के प्रति संवेदनशीलता नहीं होती?

(a) लाल
(b) हरा
(c) नीला
(d) पीला

Q. 17. ‘एंजाइम्स’ किस प्रकार के पदार्थ हैं?

(a) कार्बोहाइड्रेट
(b) प्रोटीन
(c) लिपिड
(d) न्यूक्लिक अम्ल

Q. 18. ‘न्यूट्रॉन’ की खोज किसने की?

(a) जे.जे. थॉमसन
(b) जेम्स चैडविक
(c) अर्नेस्ट रदरफोर्ड
(d) नील्स बोह्र

Q. 19. ‘हीरा’ और ‘ग्रेफाइट’ किसके अपरूप (Allotropes) हैं?

(a) कार्बन
(b) सिलिकॉन
(c) सल्फर
(d) फॉस्फोरस

Also Read This-  Daily Quiz : सामान्य हिन्दी 25 MCQ 19-07-2025

Q. 20. ‘पारसेक’ (Parsec) किसकी इकाई है?

(a) समय
(b) दूरी
(c) ऊर्जा
(d) चुम्बकीय क्षेत्र

Q. 21. ‘मिराज’ (Mirage) का कारण क्या है?

(a) प्रकाश का परावर्तन
(b) प्रकाश का अपवर्तन
(c) प्रकाश का विवर्तन
(d) प्रकाश का प्रकीर्णन

Q. 22. ‘अम्ल वर्षा’ (Acid Rain) मुख्यतः किन गैसों के कारण होती है?

(a) CO₂ और O₂
(b) SO₂ और NOx
(c) CH₄ और H₂
(d) NH₃ और Cl₂

Q. 23. ‘एंटीबायोटिक्स’ मुख्यतः किससे प्राप्त होते हैं?

(a) जीवाणु और कवक
(b) विषाणु
(c) प्रोटोजोआ
(d) शैवाल

Q. 24. ‘गुरुत्वाकर्षण का सार्वत्रिक नियम’ किस वैज्ञानिक ने दिया?

(a) आइंस्टीन
(b) न्यूटन
(c) गैलीलियो
(d) आर्किमिडीज

Q. 25. ‘ओजोन परत’ पृथ्वी के किस वायुमंडलीय स्तर में पाई जाती है?

(a) ट्रोपोस्फीयर
(b) स्ट्रैटोस्फीयर
(c) मेसोस्फीयर
(d) थर्मोस्फीयर

Your Quiz Summary

Leave a Comment